Sunday, 31 May 2020 6:45 pm
शैलेन्द्र पंडित
मिठवल ब्लाक क्षेत्र के नदया का मामला:प्रधान ने सेक्रेटरी के खिलाफ बजाया बिगुल
शैलेन्द्र पंडित
बांसी। मिठवल ब्लाक क्षेत्र के नदया में दो वर्षों से 110 लाभार्थीयो के लिए बन रहा शौचालय आज तक नही बन पाया इतना जरूर हुआ सेक्रेटरी ने खाते से लगभग 13 लाख रुपये पंजाब नेशनल बैंक असनार से निकाल कर डकार गया। प्रधान ने अपने गाँव मे हुए इस घटना के बाद बिगुल बजा दिया है। उच्चाधिकारियों पर उंगली उठाते हुए कहा है कार्यवाही नही हुई तो जनहित याचिका दायर करूंगा।
नदया गाँव के रामलौट,दुखहरन,मजीबुललाह,मतीउल्लाह व सोनू ने बताया कि शौचालय बनवाने के लिए फाउंडेशन तैयार कराया गया परंतु आगे काम करने के लिए रूपये नही मिला जिसके कारण अधूरा पडा है।
ग्राम पंचायत प्रधान अब्दुल हमीद ने अपने ग्राम पंचायत में हुए शौचालय के नाम पर सेक्रेटरी के साज़िश से लगभग 13लाख रूपये नाटकीय ढंग से निकाल कर हजम करने का ब्यौरा देते हुए बताया कि उनके गाँव मे 110लोगो का शौचालय बनवाना था जिसमे फाउंडेशन तैयार है आगे के काम के लिए सेक्रेटरी ने चेक पर हमारा मोहर और हस्ताक्षर ले लिया सभी लाभार्थीयो के नाम चेक बन गया।
सेक्रेटरी कुंवर कनौजिया ने कहा ठेकेदार काम करवा रहे हैं पर उनसे न काम करवा कर पहले आप ने साथ लाये युवक अनिल चौधरी के साथ मिलकर सभी चेकों के भुगतान पंजाब नेशनल बैंक असनार जा कर आहरित कर लिया ।
जब काम नही हुआ तो पता किया की विलंब क्यों तो जानकारी मिली सेक्रेटरी इस ग्राम पंचायत से ही हट गये हैं। इस शौचालय घोटाले का हाल यह है की इतनी बडी धनराशि निकल गयी पर असली हकदार को पता ही नही है कि उनके रूपये निकल गये हैं।
प्रधान ने अपना आक्रोश जाहिर करते हुए बताया की इस घोटाले मे ब्लाक से लेकर जिला स्तर के अधिकारी भी मिले हुए हैं मैने कई बार शिकायत किया है कोई सुनने वाला नही है।
इस संबध मे बीडीओ रघुनाथ सिंह से पूछें जाने पर उन्होंने कहा संज्ञान में नही है आयेगा तो कठोर कदम उठाएंगे ।