Tuesday, 24 January 2017 11:00 PM
Nawaz Shearwani
गोरखपुर: विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन गोरखपुर को आज बम से उड़ा देने की धमकी किसी सिरफिरे इंसान ने 100 नंबर पर दी। पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर ने इसे तत्काल प्रसारित करते हुए रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारियों को आगाह किया। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सुरक्षाबलों ने तुरंत ही रेलवे स्टेशन को अपने घेरे में ले लिया और सभी प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों और यार्ड में खड़ी ट्रेनों की गहन छानबीन की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अपराहन गोरखपुर के पुलिस कंट्रोल रूम स्थित 100 नंबर पर किसी ने फोन कर धमकी दिया कि रेलवे स्टेशन को कुछ देर में उड़ा दिया जाएगा अगर रोक सको तो रोक लो। गणतंत्र दिवस नजदीक होने और चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा पहले से ही रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पैनी निगाह रखी जा रही है।
ऐसे में इस तरह की फोन काल आने से पुलिस विभाग ने आनन-फानन में आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को फोन कॉल की जानकारी देते हुए अलर्ट कर दिया । कंट्रोलरूम से सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों और डॉग स्क्वायड की टीम ने रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग करते मल्टी डिटेक्टर और जाँच के अन्य यंत्रो से यात्रियों की बैग की तलासी के साथ साथ यार्ड की भी जाँच किया।
वही मौके पर पहुंचे आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अमित गुंजन का कहना है कि 100 नंबर पर सुचना मिली थी स्टेशन को बम से उड़ा देंगे, बचा सकते है तो बचा लीजीये। हम लोग 26 जनवरी को लेकर पहले से सतर्क थे और हम लोगो ने संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति और सामानों जाँच की जा रही है।