Sunday, 28 June 2020 5:45 pm
शैलेन्द्र पंडित
मेडिकल स्टोर के संचालक निवास स्थल आजाद नगर को हॉटस्पॉट घोषित किया गया
शैलेंद्र पंडित
बांसी। बांसी नगर क्षेत्र के कोतवाली रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक की रिपोर्ट देर रात पॉजिटिव आने पर एसडीएम शिवमूर्ति सिंह ने कोतवाली रोड के ढाई सौ मीटर एरिया को तथा मेडिकल स्टोर संचालक के निवास करने वाले वार्ड आजादनगर को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील करा दिया गया है। एसडीएम बांसी शिव मूर्ति सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व बांसी नगर क्षेत्र के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों तथा प्राइवेट चिकित्सकों की सैंपल लेकर जांच के लिए भेजी गई थी । जिसमें शनिवार की रात आई रिपोर्ट में कोतवाली रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रोडवेज चौराहा से कोतवाली रोड के ढाई सौ मीटर एरिया को सील करा दिया गया तथा आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है इसी तरह दवा विक्रेता के आवास आजाद नगर वार्ड को भी सील किया गया है। पीड़ित दवा विक्रेता को आइसोलेशन वार्ड बर्डपुर में भेज दिया गया है तथा पीड़ित के परिवार को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। एसडीएम शिव मूर्ति सिंह ने बताया कि हॉटस्पॉट एरिया के सारे लोगों की जांच कराई जाएगी और अगर संदेह मिलता है तो सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।