Tuesday, 28 July 2020 6:40 pm
Admin
सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील की सबसे बड़ी शिक्षण संस्थान अल फारूक इंटर कॉलेज की बसों को उपद्रवियों द्वरा संस्थान के प्रांगण में घुस कर खड़ी बसों को आग लगा दिया गया ।तीन दशक से चल रहे संस्थान को उपद्रवियों ने अपना निशाना बनाया है। कही न कही समाजिक सौहार्द को बिगड़ने की कोशिश की गई है।उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी अली अहमद ने अपने आवास पर कही है। उन्होंन कहा की पूरे लॉकडाउन में इटवा तहसील क्षेत्र का क्वारन्टीन सेंटर के लिए अल फारूक इंटर कॉलेज को प्रशासन ने इस्तेमाल किया उसी विद्यालय के ग्राउंड में खड़ी बसों को अराजकतत्वों के द्वारा आग के हवाले कर दिया गया जो बेहद घटिया और शर्मनाक घटना है। ऐसे आसमजिक तत्वों के खिलाफ प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे मामले की जल्द से जल्द जांच हो
और दोषियों को सज़ा अवश्य मिलनी चाहिए जिससे भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो