Thursday, 05 May 2022 2:29
G.A Siddiqui
भीलवाड़ा, 5 मई।
राजस्थान में साम्प्रदायिक बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। करौली और जोधपुर के बाद अब 4 मई 2022 को भीलवाड़ा सुलग उठा है। यहां भी दो समुदाय आमने-सामने हो गए। मौके पर 33 जिलों की पुलिस तैनात करनी पड़ी है। साथ ही इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
जानकारी के अनुसार यह बवाल भीलवाड़ा जिला मुख्यालय के नजदीक सांगानेर उपनगर में बीती रात मचा है। पुलिस पूरे इलाके में रूट मार्च निकाल रही है। फिलहाल शांति बनी हुई है। आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। भीलवाड़ा एसपी आदर्श सिंधु व जिला कलेक्टर आशीष मोदी हालात पर नजर रखे हुए हैं।
बता दें कि भीलवाड़ा जिले के सुभाष नगर पुलिस थाना इलाके के सांगानेर के करबला रोड पर बुधवार रात करीब दस बजे मजदूर आजाद मंसूरी व सद्दाम मेवाती पर जानलेवा हमला कर दिया गया। जानलेवा हमले के दौरान धारदार हथियार की चोट की वजह से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने उनको सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। आरोपियों ने इनकी बाइक को भी आग लगा दी।
जोधपुर में सुनियोजित दंगे : कौन थे स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा जिनके नाम पर लोगों ने की हिंसा?जोधपुर में सुनियोजित दंगे : कौन थे स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा जिनके नाम पर लोगों ने की हिंसा?
हमले के बाद दो समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। आरोपियों को तत्काल अरेस्ट करने की मांग की गई। हालात को देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया। भीलवाड़ा जिले के सभी 33 पुलिस थानों का जाब्ता सांगानेर में तैनात किया गया। बवाल मचने के बाद गुरुवार सुबह छह बजे से भीलवाड़ा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई, जो अगले दिन सुबह छह बजे तक बंद रहेगी। वहीं, ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके में नजर रखी जा रही है।
मीडिया से बातचीत में भीलवाड़ा एसपी आदर्श सिद्धू बताते हैं कि घटना बुधवार रात करीब दस बजे हुई। कबरला रोड पर बैठे आजाद और सद्दाम पर हमले के बाद हालात बिगड़े हैं। हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है। संभवतया आपसी रंजिश का मामला है।
भीलवाड़ा कलेक्टर आशीष मोदी कहते हैं कि युवकों से मारपीट और उनकी मोटरसाइकिल जलाने के आरोपियों की तलाश की जा रही है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है।
सलीम मालिक एडवोकेट