Monday, 26 December 2022 7.57pm
Nawaz Shearwaniगोरखपुर-गोरखपुर-वाल पेन्ट खरीदते समय रहे सावधान नकली पेन्ट बनाने वाले आप के जेब पर डाल रहे डाका।
गोरखपुर मे नकली पेन्ट बनाने का धन्धा जोरो पर पेन्ट माफिया और डिलर मिल कर ग्राहको की जेब पर डाल रहे है डाका।
आस पास के जिलो मे नकली पेन्ट बना कर सप्लाई कर रहे है माफिया अभी हाल मे ही देश की प्रतिष्ठित कम्पनी ने डीलरों के दुकानो पर छापा मार कर भारी मात्रा मे नकली पेन्ट बरामद कर कार्रवाई करने के लिए मुम्बई के न्यायालय मे मुकदमा दर्ज कराया।फिर जाचं टीम के वापस होते ही फिर डुप्लीकेट माल की खेप पेन्ट माफियाओं ने बाजार मे उतार दी। और माफिया और डिलरो के साठगांठ से नकली पेन्ट का धन्धा गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया,सिद्धार्थनगर,बस्ती कुशीनगर मे आसानी से देखा जा सकता है सरकारी तन्त्र इनको पकडने मे.नाकाम है
सावधानी कैसे बरते
देश के हर बडे ब्रांड अपने उत्पादों पर बार कोड,स्कैनर,बैच नम्बर देते है मजे की बात यह है कि बाल्टी के कलर मे भी डल रहता जिससे आप बारकोड आनलाईन या आफलाईन दोनो तरह से जाच कर सकते है कभी -पेन्टर भी नकली माल खरीदवाने मे बिचौलिए का काम करता है जिससे माल बेचवाने के एवज मे डीलर उसे कुछ पैसे कमीशन के रुप मे देता है
अगर स्कैनर मे माल नकली बता रहा हो तुरंत ही आप कम्पनी के टोलफ्री नम्बरों पर या ईमेल के जरिऐ सम्बंधित डीलर की शिकायत दर्ज करा सकते ऐसा कर आप लाखो ग्राहको को लुटने से बचा सकते है
आप सावधान रहे जागरूक रहै