Friday, 07 July 2017 06:30 PM
Nawaz Shearwani
नई दिल्ली: पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए गोरखपुर-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-गोरखपुर सुपरफास्ट जनसाधारण ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन चार फेरों में करने का निर्णय लिया है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने मंगलवार को बताया कि 02597 गोरखपुर-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सुपरफास्ट जनसाधारण ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 8, 15, 22 एवं 29 जुलाई दिन प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 08.25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 12.15 बजे मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पहुंचेगी.
उन्होंने कहा कि इसी तरह वापसी यात्रा में 02598 मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-गोरखपुर सुपरफास्ट जनसाधारण ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 14.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर 18.45 बजे पहुंचेगी. यादव ने बताया कि इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 20 तथा एसएलआर/डीके दो कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.