Thursday, 13 July 2017 09:00 PM
Nawaz Shearwani
गोरखपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर बिना सिग्नल के शंटर (ड्राइवर) ने ट्रेन चला दी। ट्रेन प्वाइंट को तोड़ते हुए आगे बढ़ने लगी तो उसे गलती का अहसास हुआ और उसने ब्रेक लगा दिया। इस दौरान कोई हादसा तो नहीं हुआ लेकिन एक घंटे से ज्यादा समय तक इस प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। रेल प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
घटना मंगलवार की सुबह सवा नौ बजे की है जब पूर्वांचल एक्सप्रेस की खाली रैक को यार्ड में ले जाने की कोशिश हो रही थी। शंटर ने प्वाइंट मैन से संपर्क नहीं किया और सिग्नल की अनदेखी करते हुए प्लेटफॉर्म आठ के लाइन संख्या 17 पर खड़ी गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। इंजन प्वाइंट को तोड़ते हुए आगे बढ़ गया। इससे रेलवे ट्रैक पर प्वाइंट संख्या 70 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इंजन और कोच के पहिये नहीं उतरे। प्वाइंट को ठीक कर रैक को हटाया गया। करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि रेलवे मेें संरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। घटना की जांच शुरू करा दी गई है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी।