Monday, 04 December 2017 8:56
G.A Siddiquiआजमगढ़. जिला प्रशासन की मौजूदगी में सोमवार को उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर रशादी के भतीजे की पत्नी फौजिया की संदिग्ध मौत के मामले में शव को कब्र से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। नगर के गुलामी का पूरा मोहल्ला स्थित रशाद नगर निवासी आमिर रशादी के भतीजे हसन अम्मार की पत्नी फौजिया की संदिग्ध मौत गत नौ अक्टूबर को हुई थी। इस दौरान मृतका के ससुराल वालों ने फौजिया की मौत का कारण विद्युत करंट लगना बताया और शव को जामेतुर रशाद मदरसे के पीछे स्थित नई कब्रिस्तान में दफना दिया गया।
इस मामले में मृतका के बहनोई हामिद संजरी निवासी ग्राम संजरपुर थाना सरायमीर ने गत 21 नवंबर को शहर कोतवाली में हत्या एवं सबूत मिटाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर रशादी उनके भतीजे व मृतका के पति हसन अम्मार सहित परिवार के लोगों को आरोपित किया गया है। वादी मुकदमा हामिद संजरी ने जिला प्रशासन से शव के पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की।
जिला प्रशासन की संस्तुति पर कब्र से शव निकाले जाने की कार्रवाई कई दिनों तक टलती रही। यह मामला ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष से जुड़ा होने के कारण कई दिनों तक सुर्खियों में रहा। सोमवार को एसडीएम सदर प्रशांत कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर सच्चिदानंद, शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह तथा महिला थाना प्रभारी की मौजूदगी में मृतका के परिजन शहर के गुलामी का पूरा स्थित नई कब्रिस्तान पहुंचे। मजदूरों की मदद से कब्र को खोदकर शव बाहर निकाला गया। इस दौरान मौके पर वीडियो ग्राफी भी कराई गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर तीन चिकित्सकों की टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।