Friday, 08 December 2017 5:41
G.A Siddiqui
अयोध्या। अयोध्या थाना अंतर्गत राम जन्म भूमि क्षेत्र के हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर के बगल स्थित एक आश्रम में किराए का कमरा लेकर रहने वाले यूपी पुलिस के एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक पुलिस का जवान हापुड़ जनपद के रहने वाले हैं और फैजाबाद जिले के कुमारगंज थाने में तैनात है। बीते 6 महीने से अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर की ड्यूटी में था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच में जुट गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के नया गांव के रहने वाले नीरज कुमार 25 वर्ष पुत्र राजपाल उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त थे।फैजाबाद जनपद के कुमारगंज थाने में तैनात थे। बीते 6 माह से मृतक सिपाही राम जन्मभूमि परिसर की ड्यूटी में तैनात थे। 2016 बैच में पुलिस की नौकरी जॉइन करने वाले नीरज कुमार शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 7 बजे तक की अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद वापस यलो जोन क्षेत्र स्थित एक आश्रम में पहुंचे। कुछ ही देर बाद उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटनास्थल के करीब कमरे में रहने वाले साथी पुलिसकर्मियों ने जब दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो अंदर से आवाज न आने पर, खिड़की के पास एक सुराख के जरिये अंदर झांक कर देखा। मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर मौजूद मृतक के साथियों ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। दरवाजा तोड़कर मृतक रस्सी का फंदा बनाकर पंखे से लटका पाया गया। पुलिस कर्मी का शव कब्जे में ले लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी अनिल कुमार सिसोदिया एसओ आर एस साव, थानाध्यक्ष रामजन्मभूमि सुनील कुमार मिश्र सहित परिसर ड्यूटी में तैनात वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। पुलिसकर्मी ने आत्महत्या क्यों की इसके स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आए हैं वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक फरेंसिक टीम घटनास्थल पर साक्ष्य इकट्ठा कर रही है ।