Saturday, 09 December 2017 8:59
G.A Siddiqui
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर स्थित बासागुडा सीआरपीएफ कैंप में शनिवार शाम को एक जवान द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में चार साथी जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जवान घायल हो गया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फायरिंग करने वाले सीआरपीएफ जवान की पहचान संत कुमार के रूप में हुई है.
घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दुख जताया है साथ ही मृतक जवानों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. बासगुडा स्थित सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन में यह घटना हुई है. डीआईजी पी सुंदरराज ने घटना की पुष्टि की है. घायल जवान की हालात गंभीर बतायी जा रही है. उसे पहले एंबुलेंस में बीजापुर लाया गया और वहां से उसे शाम छह बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर लाया गया. मृतक जवानों के पार्थिव शरीर को एमआई-17 हेलीकॉप्टर से बीजापुर लाया गया. घायल जवान का इलाज चल रहा है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम पांच बचे बासगुडा स्थित सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन में जवान संत कुमार का असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गजानंद से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें संत कुमार ने आपा खो दिया और उसने अपनी सर्विस राइफल से फायरिंग कर दी. फायरिंग में मौके पर चार जवानों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना में सब इंस्पेक्टर वीके शर्मा, सब इंस्पेक्टर मेघ सिंह, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजबीर और कॉन्स्टेबल जीएस रॉव की मौत हो गई है. वहीं असिसटेंट सब इंस्पेक्टर गजानंद के घायल होने की सूचना है।