Wednesday, 13 December 2017 10:28
G.A Siddiquiग
छपरा। उत्तराखंड में आभूषण की कई दुकानों से करीब 20 करोड़ का सोना चोरी करने वाला गिरोह, छपरा में बंजारा के वेश में रह रहा था। वह भी एक-दो नहीं पूरे छह महीने से। उत्तराखंड से पहुंची पुलिस ने डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोल्डेगंज स्टेशन के पास से उनमें से तीन को दबोच लिया। उत्तराखंड से डीएसपी के नेतृत्व में आधे दर्जन अधिकारियों व जवानों की टीम यहां पहुंची थी। पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी ने बताया कि बंजारे के वेश में छिपे इन शातिरों ने गिरोह बना कर वहां की कई आभूषण दुकानों को निशाना बनाया। पुलिस ने जांच के क्रम में वहां के कुछ बदमाशों को पकड़ा।
सूचना के मुताबिक उन्हें ट्रेन से ओड़िशा ले जाया गया है। वहीं पर चोरी के गहने इन शातिरों ने छिपाकर रखे हैं। स्थानीय लोगों का कहना था कि करीब छह माह से बंजारे यहां पड़ाव बनाकर रहते थे। वहां से भी वे आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे। छपरा में बीते नवंबर को पंजाब के स्वर्ण व्यवसायी से लूट व हत्याकांड के मामले में सारण पुलिस दो और बदमाशों को भी गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सात अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनके पास से मामले में दो अपाची मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल, दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, 503 ग्राम सोना और नकद 78 हज़ार रुपए बरामद किए जा चुके हैं। उन अपराधियों ने ही दो अन्य के बारे में पुलिस को सुराग दिया है ।