Thursday, 14 December 2017 8:53
G.A Siddiqui
मुंबई। दिलीप कुमार की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो ने आरोप लगाया है कि एक बिल्डर उनकी प्रॉपर्टी को हथियाने की कोशिश कर रहा है. सायरा बानो ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर इस बात की शिकायत की है. सीएम को भेजे गए पत्र के मुताबिक अभिनेता दिलीप कुमार का पाली हिल और बांद्रा में घर है. बिल्डर समीर भोजवानी इस प्रॉपर्टी को हड़पने की कोशिश कर रहा है. सायरा ने ये भी कहा है कि बिल्डर समीर भोजवानी ने प्रॉपर्टी हथियाने के लिए नकली कागजात भी तैयार कर लिए हैं. पत्र में ये भी आरोप लगाया गया है कि कुछ सरकारी कर्मचारी भी समीर भोजवानी की मदद कर रहे हैं. हालांकि सायरा बानो ने ये नहीं बताया कि उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत की है या नहीं.
सायरा बानो ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि बिल्डर इन हरकतों का असर 94 वर्षीय अभिनेता दिलीप कुमार के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. पत्र में आरोपी बिल्डर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई है.
मालूम हो कि दिलीप कुमार ने 10 दिसंबर को ही अपना जन्मदिन मनाया था. ट्रैजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार ने अपने सात दशक लंबे करियर में जुगनू (1947), अंदाज (1949), आन (1952), देवदास (1955), नया दौर (1957), मधुमति (1958), गंगा जमुना (1961), और राम और श्याम (1967) जैसी यादगार फिल्में की हैं. अपने अभिनय के लिए आठ बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुके दिलीप कुमार को 1994 में दादा साहेब फाल्के सम्मान से नवाजा गया. भारत सरकार ने फिल्म के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण (1994) और 2015 में पद्म विभूषण सम्मान दिया.
बर्थडे पर दिलीप कुमार ने खाई बिरयानी और आइसक्रीम
दिलीप कुमार के जन्मदिन को खास बनाने के लिये उनकी पत्नी सायरा बानो ने उनकी पसंदीदा बिरयानी और वनीला आइसक्रीम बनाया था. हालांकि निमोनिया के चलते दिलीप कुमार को काफी कम मात्रा में आइस्क्रीम खाने दिया गया था. सायरा बानो ने दिलीप कुमार के लिये एक नई शर्ट और ट्राउजर लेकर आई थीं. उन्होंने कहा था, दिलीप साहब को अच्छे और साधारण कपड़े पसंद हैं. उन्हें सूती शर्ट और पैंट के साथ मेल खाते जूते और मोजे अच्छे लगते हैं. उनके पास जूतों का खासा कलेक्शन है, जो उन्होंने दुनियाभर से लिये हैं।