Saturday, 16 December 2017 2:57
G.A Siddiquiनासिक। नासिक पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हांसिल करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में हथियारों को जखीरा जब्त किया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नासिक पुलिस ने मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन से 25 राइफलें, 19 रिवाल्वर और चार हजार से अधिक कारतूस जब्त किए है। वहीं पुलिस ने इनको ले जा रहे तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। नासिक ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक संजय दराडे ने ने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने पर, पुलिस ने यहां से करीब 70 किलोमीटर दूर चांदवाड टोलबूथ पर शुक्रवार को एक कार रोकी। दराडे ने कहा, वाहन से 25 राइफलें, 19 रिवाल्वर और 4140 कारतूस जब्त किए गए। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मुंबई निवासी सलमान खान और बदारी जुमान बादशाह तथा नासिक के निवासी नागेश बनसोडे के रूप में हुई है। दराडे ने कहा कि जिले के मालेगांव से लौट रहे आरोपियों ने रास्ते में एक पेट्रोल पंप पर वाहन रोककर बंदूक के बल पर पेट्रोल डलवाया जिसके बाद पंप के मालिक ने पुलिस को इनकी जानकारी दी।