Saturday, 23 December 2017 7:03
G.A Siddiqui
पटना-: बिहार के सबसे चर्चित चारा घोटाले से जुड़े तीन मामलों में शनिवार को रांची सीबीआई की विशेष अदालत ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दे दिया है। मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा आगामी तीन जनवरी को सजा सुनाई जाएगी।ऐसे में लालू यादव को तीन जनवरी तक जेल जाना पड़ेगा।दोषी करार दिए जाने के बाद पुलिस ने लालू यादव को हिरासत में भी ले लिया।सीबीअाई कोर्ट ने लालू के अलावा 15 अन्य आरोपियों को भी कोर्ट ने दोषी करार दिया है। इसी प्रकार सीबीअाई कोर्ट ने मामले में पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिस्र, ध्रुव भगत, सरस्वीत चंद्र, विद्या सागर सहित सात आरोपियों को बरी कर दिया है। सीबीआई की स्पेशल अदालत ने फैसला सुनाते हुए 1990 के बाद अर्जित सारी संपत्ति जब्त करने का भी आदेश दिया है।गौरतलब है कि फैसला सुनाए जाने से पहले लालू यादव ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार और सीबीआई उन्हें जेल भिजवाना चाहती है। उन्हें जेल जाने से डर भी नहीं लगता। उन्हें न्याय पर विश्वास है और उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।