Sunday, 25 March 2018 5:59
G.A Siddiqui
मुंबई। मुम्बई रेल मंडल ने अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस और सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में टिकट चैकिंग अभियान चलाकर करीब डेढ़ सौ यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा। उनसे ५५ हजार ७३० रुपए जुर्माना वसूल किया गया।मुम्बई रेल मंडल की सीनियर डीसीएम आरती सिंह परिहार के निर्देशन में सूरत से ताप्ती लाइन पर जाने वाली ट्रेनों में विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाकर यात्रियों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है। मुम्बई से एसीएम की टीम सूरत आई। सूरत डीसीटीसीआई एम.एम. मलिक के नेतृत्व में तीस से अधिक टिकट चैकिंग स्टाफ ने अलग-अलग ट्रेनों में चैकिंग अभियान चलाया। अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस में उधना से मढ़ी तक 17 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनके पास टिकट नहीं था या जो जनरल टिकट लेकर स्लीपर में यात्रा कर रहे थे। इनसे करीब नौ हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में मढी से उधना तक 19 यात्री पकड़े गए और पांच हजार पांच सौ चालीस रुपए जुर्माना वसूल किया गया। इसके बाद टीम ने सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में उधना से व्यारा तक जांच की। इसमें 33 यात्रियों से 22 हजार 110 रुपए जुर्माना वसूला गया। चलथान स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों से 81 जनों को पकड़ा गया। इनसे १८ हजार ८७० रुपए जुर्माना वसूल किया गया। करीब डेढ़ सौ यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा। उनसे ५५ हजार ७३० रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
उल्लेखनीय है कि, मुम्बई रेल मंडल ने मार्च में टारगेट पूरा करने के लिए सूरत और उधना को केन्द्र बनाकर नियमित ताप्ती लाइन पर चेकिंग कर लाखों रुपए का जुर्माना वसूल किया है। जानकारी के अनुसार बुधवार, एक मार्च को मुम्बई-सूरत और उधना-ताप्ती लाइन पर अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों की जांच करके करीब 165 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा। इन यात्रियों से करीब ७६ हजार ३८३ रुपए जुर्माना वसूल किया गया था। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहने की जानकारी मंडल ने दी है।