Monday, 16 April 2018 12:50
G.A Siddiqui
16 अप्रेल।
नेपाल के बिराटनगर में भारतीय वाणिज्यदूतावास के बाहर बम विस्फोट हुआ, जिससे परिसर की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। बताया जाता है कि मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार, इसके पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI) का हाथ हो सकता है। संभव है कि वे अन्य भारतीय दूतावासों को भी निशाना बनाने की फिराक में हों। फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
विस्फोट सोमवार रात करीब 8:20 बजे हुआ बताया जाता है, जिसके कारण वाणिज्यदूतावास परिसर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के वक्त कोई भी वहां मौजूद नहीं था। 'काठमांडू पोस्ट' के अनुसार, मोरंग के एसपी अरुण कुमार बीसी ने बताया कि विस्फोट वाणिज्यदूतावास परिसर के पीछे एक खुली जगह में हुआ।जिससे इसकी दीवारों को नुकसान हुआ। विस्फोट के बाद भारतीय वाणिज्यदूतावास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस विस्फोट के पीछे स्थानीय राजनीतिक ग्रुप के कैडर्स का हाथ होने की आशंका भी जताई जा रही है, जिन्होंने सोमवार को बिराटनगर में बंद का आयोजन किया था।इस बीच, नई दिल्ली में सुरक्षा सूत्रों ने नेपाल से मिली जानकारी के हवाले से बताया कि बिराटनगर में भारतीय वाणिज्यदूतावास के बाहर सोमवार रात एक विस्फोट हुआ। हालांकि विस्फोट की तीव्रता काफी कम थी, जिसके कारण व्यापक नुकसान नहीं हुआ। यह भारतीय मिशन का अस्थाई दफ्तर है, जिसे नेपाल और उससे सटे उत्तर बिहार के इलाकों में बाढ़ के बाद बनाया गया था। यह तभी से वहां कार्यरत है। बिराटनगर नेपाल की औद्योगिक राजधानी मानी जाती है, जो बिहार की सीमा से करीब छह किलोमीटर दूर है।