Saturday, 12 May 2018 9:30
G.A Siddiqui
मुम्बई12 मई।महाराष्ट्र के लातूर-मुखेड़ मार्ग पर जांब गांव में एक टैंपो और टैंकर के बीच हुई टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए हैं। इस भयानक सड़क हादसे में मारे जाने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। दोनों गाड़ियों में टक्कर इतनी तेज हुई कि दोनों ही गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। घायल लोगों को प्राथमिक इलाज के लिए जलकोट और मुखेड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन बाद में सभी घायलों को नांदेड़ के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि टैम्पो बारातियों को लेकर नांदेड़ जिले के मुखेड़ की तरफ जा रहा था। उसी दौरान ये हादसा हो गया। दोनों गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हुई इसी वजह से हादसा ज्यादा भयानक हो गया। जानकारी के मुताबिक यह सड़क दुर्घटना सुबह करीब 9 बजे हुआ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी लोग नांदेड़ जिले के औसा तहसील के खरोसा गांव के रहने वाले हैं। जो शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुखेड़ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि 9 लोगों की मृत्यु मौके पर ही हो गई थी जबकि दो लोग इलाज के दौरान अपनी जिंदगी की जंग हार गए। फिलहास सभी घायलों को नांदेड़ के सरकारी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।