दिल्ली 13 मई। इंडिगो की दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मुंबई जा रही फ्लाइट में बम की धमकी वाली कॉल मिली है। बम धमकी की कॉल मिलने के बाद हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया है। यह फर्जी कॉल करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है । सभी यात्री सुरक्षित हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार विमान में बम होने की फर्जी सूचना देने वाला इंडिगो का कर्मचारी गिरफ्तार किया गया है। वहीं, एहतियात के तौर पर पुलिस ने आईजीआई हवाई अड्डे से उड़ने वाली कई अन्य फ्लाइट्स को उड़ान भरने से पहले चेक किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने सभी हवाई यात्रियों को विमान से उतारकर जांच की।इस प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने धमकी वाले कॉल को हॉक्स के रूप में घोषित किया।