Tuesday, 15 May 2018 9:58
G.A Siddiqui
वाराणसी 15 मई।कैंट रेलवे स्टेशन के सामने मंगलवार शाम को एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने से हुई 12 लोगों की मौत के मामले में पीएम नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व उत्तर-प्रदेश के सीएम योग आदित्यनाथ ने दुख जताया है। इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है। मलबे से लोगों को निकालने के लिए फौरन बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान करने के साथ-साथ जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाने को कहा है। कमेटी को 48 घंटे में रिपोर्ट सौंपनी होगी। पुल का हिस्सा टूटकर नीचे जा रहे वाहनों पर जा गिरा, जिसके बाद काफी लोग नीचे दब गए. मौके से आ रही तस्वीरों में टूटे हुए हिस्से के नीचे कई गाड़ियां दबी हुई देखी जा सकती हैं। साथ ही मौके पर मौजूद स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। प्रशासन और बचाव दल भी घटनास्थल पर पहुंच चुका है।
पीएम मोदी ने भी हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया है। वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने से हुई मौतों से बेहद दुखी हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायलों की हालत जल्द सुधार हो। अधिकारियों से बात की है और उनसे प्रभावित लोगों की सभी संभव मदद सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा कि वाराणसी में फ्लाईओवर निर्माण के स्थल पर हुई दुर्घटना के बारे में जानकर आघात पहुंचा है। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य और घायलों की सहायता के सभी प्रयास किये जा रहे हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी शोकसंवेदनाएं।