Wednesday, 16 November 2016 10:00 PM
Nawaz Shearwani
महराजगंज: बीती रात जिले के इण्डो-नेपाल की सीमा ठूठीबारी में संयुक्त गस्त के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई जिसमें भगवान बुद्ध की प्रतिमा की एक मूर्ति बरामद की गई जिसे अष्टधातू का बताया जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया।
मंगलवार की रात स्थानीय एसएसबी व कोतवाली पुलिस की टीम इण्डो-नेपाल की सीमा पर गस्त कर रही थी कि अचानक एक व्यक्ति नेपाली सीमा से भारतीय सीमा की ओर आता दिखा। टीम को देख वह भागने की फ़िराक में ही था कि पुलिस कांस्टेबल बलराम यादव व राजेश यादव ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से भगवान बुद्ध की 6.336 किग्रा की एक प्रतिमा बरामद की गई। प्रतिमा की कुल ऊँचाई 8 इंच की है। संयुक्त टीम के पूछताछ में उसने अपना नाम शमशेर खान पुत्र रूस्तम निवासी कोतवाली सोनौली ग्राम जुगौली का होना बताया।
पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 379 व 411 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।