Wednesday, 18 July 2018 8:13
G.A Siddiqui
दिल्ली 18 जुलाई। कैग की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है । इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले सालों में सरकार के मंत्रालयों में 1179 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमित्ताएं मिली हैं । संसद में कैग की पेश हुई रिपोर्ट के अनुसार यह अनियमित्ताएं मार्च 2017 तक के दस्तावेजों की पड़ताल के बाद सामने आई हैं ।
सबसे ज्यादा अनियमित्ता मानव संसाधन विकास मंत्रालय में मिली हैं । इसके बाद विदेश मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समेत 19 मंत्रालयों में यह घपले मिले हैं । कैग ने 46 मंत्रालयों की ऑडिट की जिनमें से 19 मंत्रालयों में कुल 78 मामले पकड़ में आए ।
वहीं मंत्रालयों का सकल खर्च एक साल में 38 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गया है । जहां यह खर्च 2015-16 में 5334 करोड़ रुपए था, वहीं यह 2016-17 में बढ़कर 7362 करोड़ रुपए हो गया । यह पूरी विस्तृत रिपोर्ट संसद में पेश की गई है ।