Monday, 30 July 2018 12:00 PM
Adnan Chaudhary
सहारा कंपनी के अधिकारियों की प्रताड़ना से आजिज आकर एजेंट के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने डायरेक्टर सुब्रत रॉय समेत दस लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एजेंट ने 26 जुलाई को घर पर ही फांसी लगा ली थी और एक सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा था।
बाराबंकी में रामनगर थाना क्षेत्र के एक कसबे में रहने वाला संदीप मौर्या सहारा का एजेंट था। उसने सहारा के कई स्कीम में निवेशकों के पैसे जमा कराए थे। कंपनी में निवेश करने वाले लोग स्कीम के मैच्योरिटी के बाद अपने रकम के भुगतान के लिए संदीप को परेशान कर रहे थे। सहारा के तरफ से निवेशकों का पैसा वापस न होने के चलते वह बहुत आजिज हो गया था और 26 जुलाई को घर पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद शनिवार को मृतक की मां कृष्णावती मौर्या ने रामनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में सहारा इंडिया के डायरेक्टर सुब्रत रॉय सहारा, ओपी श्रीवास्तव, अभिजीत सरकार, एरिया मैनेजर प्रदीप श्रीवास्तव, ब्रांच मैनेजर राम गोपाल निगम, रीजनल मैनेजर राम नरेश कौशल समेत एजेंट को परेशान करने वाले कई निवेशकों के नाम भी शामिल हैं।