Thursday, 01 November 2018 4:54
G.A Siddiqui
फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रहे शिक्षकों के खिलाफ एसटीएफ की कार्रवाई के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अब तक दो दर्जन से अधिक फर्जी शिक्षक पकड़े जा चुके हैं और दर्जन भर से अधिक फर्जी शिक्षक इस्तीफा देकर भाग चुके हैं।
एसटीएफ ने शासन को पत्र लिखकर इन फर्जी शिक्षकों को वेतन के रूप में दिए गए सरकारी धन की रिकवरी कराने का सुझाव दिया है। साथ ही कहा है कि जो लोग इन फर्जी शिक्षकों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाए।
एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह के अनुसार, प्रदेश में लगभग पांच हजार फर्जी शिक्षक हैं। एसटीएफ ने अब तक मथुरा, महराजगंज, बलरामपुर समेत आधा दर्जन जिलों में कार्रवाई करते हुए 20 से अधिक फर्जी शिक्षक पकड़े हैं। एसटीएफ को लगातार शिकायतें मिल रही हैं, लेकिन संसाधनों की कमी के चलते वह कार्रवाई नहीं कर पा रही है।
.बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद हर जिले में ऐसे मामलों की जांच के लिए एक समिति बनाई थी जो पांच महीने में भी अपनी रिपोर्ट नहीं दे सकी है।