Sunday, 18 November 2018 9:22
G.A Siddiqui
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से मुंबई हमले के आतंकी अजमल कसाब का कथित तौर पर निवास और जाति प्रमाण-पत्र जारी हो गया। इस फर्जीवाड़े ने अधिकारियों के होश उड़ा दिए हैं। मामला सामने आने के बाद संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, आतंकी कसाब की जाति और निवास प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदक के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।
अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, ये मामला औरेया के बिधूना तहसील का है। कसाब के जाति और निवास प्रमाण पत्र 21 अक्टूबर 2018 की तारीख लिखी है। जबकि उसका जन्मस्थान अंबेडकरनगर गांव दर्शाया गया है।
इस घटना से यूपी सरकार की सक्रियता पर सवालिया निशान लग रहे हैं। मामले के बाद इस बात का खुलासा हो गया कि यूपी के सरकारी दफ्तरों में चंद रुपये देकर कोई भी किसी का फर्जी सर्टिफिकेट बनवा सकता है। बता दें कि आतंकी अजमल कसाब को 26/11आतंकी हमले में जिंदा पकड़ा गया था।
2008 में मुंबई हमले के दौरान अजमल आमिर कसाब को असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर तुकाराम ने जिंदा पकड़ लिया था। कसाब ने अपने आपको छुड़ाने के लिए इंस्पेक्टर तुकाराम को गोली भी मार दी थी। खून से लथपथ तुकाराम ने कसाब को नहीं छोड़ा था। बाद में वे कसाब की मारी गई गोली से शहीद हो गए थे। जिस स्थान पर कसाब पकड़ा गया था वहां अब उनकी मूर्ति लगाई गई है।
26/11 हमले के दोषी अजमल आमिर कसाब को 22 नवंबर 2012 को पुणे के यरवदा जेल में फांसी दे दी गई। अजमल कसाब को 'ऑपरेशन बुद्धा स्माइल' के तहत फांसी दी गई थी। मौत की सजा के बाद उसे जेल में ही दफन कर दिया गया।