Monday, 24 December 2018 10:20 pm
Chaudhary Adnanजगदीशपुर, अमेठी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में धांधली धड़ल्ले से देखी जा रही है जिस पर अंकुश लग पाना नामुमकिन दिख रहा है। सम्बंधित अधिकारी मामले में लीपापोती करते रहतें हैं यहाँ तक शिकायतकर्ताओं को विरोध का सामना कर दुश्मनी झेलनी पड़ जाती है।
मामला जगदीशपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा पूरे दुंदा सिंह का है। जहाँ ग्रामीण मो० अय्यूब की शिकायत पर शौचालय को बनाने में अनियमताओं की जांच में पहुंचे एस. डी. एम. के सामने ही शिकायतकर्ता को ग्राम प्रधान गंगा प्रसाद उपाध्याय ने थप्पड़ जड़ दिया। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। भुक्तभोगी ने मामले की शिकायत कोतवाली जगदीशपुर में की है।अब देखना यह है कि किसी अधिकारी के सामने इस प्रकार का साहस रखने वाले ग्राम प्रधान के खिलाफ क्या कार्यवाही होती और भुक्तभोगी को न्याय मिलता भी है या नहीं।
जबकि मौके पर जांच के बाद एस.डी.एम. भी बने शौचालय की दुर्दशा पर असन्तुष्ट दिखे और उक्त मामले में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया है।
(राकेश मौर्य की रिपोर्ट)