Saturday, 12 January 2019 7:12
Abdullah Siddiqui
सिद्धार्थनगर। गलत ऑपरेशन करने से 17 दिन के मासूम की मौत के मामले प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए नगर के आपोलो अस्पताल को पांच सदस्यीय डॉक्टरों टीम व पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अस्पताल को सील कर दिया। अस्पताल में भर्ती आठ मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में सिप्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर डीएम के आदेश पर शनिवार को की गई। बता दें कि उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल सिंह ने सदर पुलिस व उच्चााधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि उन्होंने नगर के आपोलो अस्पताल उनकी पत्नी का सामान्य प्रसव हुआ था। 18 नवंबर को बच्चे के सिर में छोटी सी फुंसी हुई थी। बच्चे को डॉक्टर अब्दुल्लाह को दिखाया गया तो उसने दवा दे दिया। जब ठीक होने के बजाए हालत खराब हुई तो फिर 20 नंबर को दिखाया, जिसके बाद डॉक्टर ने बिना जानकारी के बच्चे के सिर में चीरा लगा दिया। इसके बाद हालत बिगडने लगी। जब डॉक्टर से दोबारा पूछा झल्लाते हुए भगा दिया था। इसके बाद गोरखपुर के अस्पताल में ले गए जहां 22 नवंबर को बच्चे की मौत हो गई। वहां के डॉक्टर ने बताया गलत इंजेक्शन के लगा देने से मौत होने की बात कही है। मिले शिकायत के बाद डीएम सीएमओ की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की थी। टीम ने डीएम को इस मामले रिपोर्ट दी थी। डीएम के आदेश डॉ. सौरभ चतुर्वेदी के अगुवाई में बनी टीम में डॉ. प्रशांत अस्थाना, डॉ. एसके पटेल की टीम पुलिस फोर्स के साथ शनिवार की सुबह 11 बजे अस्पताल पहुंची। इसके बाद अस्पताल को सील किया गया। इस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती तीन बच्चों व पांच अन्य मरीजों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल को सील होता देख मौके पर भारी भीड़ मौजूद रही। इस दौरान सदर थाने में तैनात निरीक्षक रामदरस आर्य, एसआई राजेश दुबे, एसआई रिंकू तिवारी, एसआई जितेंद्र मिश्र सहित भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही।