Monday, 11 February 2019 8:59
G.A Siddiqui
दैनिक विस्तार-सिद्धार्थनगर। तीन दिनों से बेटे के लाश को लेकर पुलिस कप्तान के आफिस पहंुची मां, हत्या का लगाया आरोप, लगायी न्याय की गुहार
सिद्धार्थनगर। जिस पुलिस प्रशासन के दम पर गरीबों व मजलूमों को न्याय दिलाने की दम्भ भरने वाली सरकार अगर विभाग संवेदनहीन हो जाये तो इससे बडी विडम्बना और क्या होगी। जिसका जीता जागता प्रमाण आज एसपी कार्यालय के प्रांगण में देखने को मिला। जहां एक मां अपने बेटे की लाश को लेकर तीन दिनांे से फिरती हुई आज पुलिस कार्यालय मंे इसांफ के लिए पहुुंची। और रो-रो कर कहने लगी साहब मेरे बेटे की हत्या हो गयी। मुझे न्याय दे दीजिए।
लोगो ने जब रोते विलखते परिजन से पुलिस कप्तान कें प्रांगण में लाश के साथ मां के दर्द को देखा तो रोंगटे खडे कर देने वाले मां के बयान सामने आये। मां अजमेरूनिशा ने विलखते हुए बताया कि मेरा परिवार ईट भट्ठे पर काम कर अपने भूख की तपीश मिटाता है। मेरा बेटा अजीज उम्र 22 वर्ष पुत्र भानू निवासी गौडिहवां थाना मिश्रौलिया जो सनई के बगल पतिसियां में जावेद के ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने का कार्य करता था। शनिवार को पत्नी को विदा करने अपने ससुराल उस्का थाना क्षेत्र के सेखुईयां में भटठे पर कह कर निकला। उसकी मां ने यह भी आरोप कि भटठे पर काम करने वाले मुंशी से अजीज की पत्नी का अवैध संबंध बताते हुए कहा कि मेरे बेटे का ससुर साबित अली पुत्र सुल्तान भी भटठे पर सरदार के रूप में काम करता है। शनिवार को अजीज की लाश जिला अस्पताल पहंुुची जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। अस्पताल से बब्लू नामक व्यक्ति लाश को लेकर परिजनों को सूचित किया। मां अजमेरूनिशा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे बेटे की हत्या कर दी गयी और लाश को लेकर मैं मिश्रौलिया थाने मे पहुंची तो यह कह कर भगा दिया गया कि मामला जोगिया थाने का है। फिर मैं लाश को लेकर जोगिया पहंुची तो वहां के भी पुलिस ने मुझे भगा दिया। अब मैं लाश को लेकर पुलिस कप्तान के यहां आयी हूं। तीन दिनों से पीकअप पर लाश को लादकर न्याय के लिए भटकती मां व उसके परिजन जब पुलिस कप्तान के आफिस में पहंुचे तो एसपी डा0 धर्मवीर सिंह ने जोगिया थाने में पहंुचने की बात कहीं और पुलिस को पीएम कराने के लिए आदेशित किया। मृतक की मां ने यह भी बताया कि भटठा मालिक जावेद मुझे 20 हजार रू0 दे रहे थे और कह रहे थे कि पुलिस तक मत जाओ और इसका कफन-दफन कर दो। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मां व उसके परिजन बेटे की लाश को लेकर जोगिया थाने गये। पत्नी का आरोप हेै कि उसका पति जहर खा लिया। फिलहाल मामला क्या है यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा। कितु एक मां व उसके परिजन जवान बेटे की लाश को लेकर न्याय पाने के लिए भटकते देखे गये जो निश्चित ही पुलिस विभाग के कुशल कार्यो पर एक प्रश्न चिन्ह है।