Tuesday, 14 May 2019 8:11
G.A Siddiqui
सिद्धार्थनगर। नवीन मंडी में बने स्ट्रांग रूम से बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से evm मशीन बाहर निकलने का प्रयास कर रहे प्रशासन पर सपा- बसपा कार्यकर्तओं ने किया हंगामा। मौके पर पहुचे अपर जिलाधिकारी ने स्थिति संभालते हुए स्ट्रांग रूम का कराया निरीक्षण।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार लगभग 3 बजे नवीन मंडी में बने स्ट्रांग रूम से दो गाड़ियों में भर के evm और vv पैड भर कर गेट के बाहर निकाला जा रहा था । मौके पर मौजूद सपा-बसपा कार्यकर्ताओं ने नवीन मंडी स्थल को घेर लिया और भारी हंगामा हो गया । विरोध के बाद प्रशासन द्वारा evm से लदे दोनो गाड़ियों को वापस स्ट्रांग रूम में वापस भेज दिया गया। हंगामा बढ़ता देख कुछ देर बाद दूसरी गेट से evm से लदी एक गाड़ी को गेट के बाहर से निकाल दिया गया। मौके पर गठबंधन सहित कांग्रेस पार्टी के नेताओ का जमावड़ा खबर लिखे जाने तक जारी है। मौक़े पर रहे जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम में रखी अनुपयोगी ईवीएम को दूसरे जगह शिफ्ट किया जा रहा था, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर चन्द्रेश द्वारा आयोग में बात करने पर जिलाधिकारी की बातों को सिरे से खारिज कर दिया।