चंदौली। लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इससे पहले ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दलितों बस्ती में लोगों की उंगली पर वोट देने से पहले ही स्याही लगा दी गई. इसके साथ ही उन्हें 500 रुपए भी दिए गए है.
मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली लोकसभा सीट का है. यहां के ताराजीवनपुर गांव में दलित बस्ती के लोगों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर वोट न देने के लिए पैसे बांटने का आरोप लगाया है. दलित बस्ती के लोगों ने आरोप लगाया है कि वोट न देने के लिए उनको न सिर्फ पैसे दिए गए बल्कि उनकी उंगलियों पर चुनाव में इस्तेमाल की जानी वाली स्याही भी लगा दी गई, ताकि वे वोट न दे सके. लोगों का आरोप है कि मतदाताओं को 500-500 रुपए दिए गए और वोट न देने के लिए कहा गया।