Tuesday, 30 July 2019 9:58
G.A Siddiqui
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में पहली बार आज भ्रष्टाचार निवारण टीम गोरखपुर ने छापा डालकर सप्लाई इंस्पेक्टर तथा एक कोटेदार को रंगे हाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है पहली बार डुमरियागंज क्षेत्र में हुए इस गिरफ्तारी से लोगों में खासकर अधिकारियों कर्मचारियों में सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार निवारण टीम गोरखपुर इकाई के प्रभारी देव प्रकाश रावत, निरीक्षक रामधारी मिश्र, अशोक कुमार सिंह, प्रवीण शान्डयाल, शैलेंद्र राय , चंद्रभान मिश्र,की टीम ने डुमरियागंज तहसील के विकास खण्ड भनवापुर के सप्लाई इंस्पेक्टर इंद्रजीत यादव को रंगे हाथ 8000 रू0 के साथ शाहपुर चैराहा स्थित सौम्या कॉस्मेटिक के बगल बरसाती के मकान में जहां की कार्यालय चल रहा था वहीं से गिरफ्तार कर लिया। उक्त कार्यालय के लंबे समय से शिकायत चल रही थी। जिस पर शिकायतकर्ता जय कुमार पुत्र सुखी राम ग्राम महुआ बुजुर्ग थाना त्रिलोकपुर ने बताया कि कार्यालय में प्राइवेट काम करने वाले लटेरा के कोटेदार मानिक राम द्वारा आपूर्ति इंस्पेक्टर के इशारे पर धन उगाही की जा रही थी जो आपूर्ति इंस्पेक्टर को दिया जाता था जिसकी सूचना भ्रष्टाचार निवारण टीम को दी गई लोग वहां से आए और आज रंगे हाथ गिरफ्तार भी कर लिया शिकायतकर्ता की माने तो मानिक ही पूरा ऑफिस चलाता है भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने बताया कि आपूर्ति इंस्पेक्टर इंद्रजीत यादव के पास तलाशी के दौरान एक लाख 15 हजार रुपए बरामद हुआ । शिकायतकर्ता का कहना है कि रजिस्टर मेंटेन करने के नाम पर पैसा वसूल किया जाता था। आपूर्ति इंस्पेक्टर का कहना है कि मेरे पास से कोई पैसा नहीं लिया गया है पैसा मानिक के पास से लिया गया है। मुझे जबरदस्ती बैठाया गया। टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर दो मैं थाने पर लाई जहां धारा 120 बी आईपीसी तथा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों लोगों को अपने साथ गोरखपुर ले गई । रंगे हाथ गिरफ्तार आपूर्ति इंस्पेक्टर इंद्रजीत यादव पुत्र शिवपूजन यादव गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाना क्षेत्र के जमौली के रहने वाले हैं। भ्रष्टाचार निवारण द्वारा आज के इस कार्यवाही से क्षेत्र के अधिकारियों कर्मचारियों में सनसनी फैल गई है