Friday, 25 October 2019 6:31
Admin
सिद्धार्थनगर 25 अक्टूबर। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, इस प्रकार से जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के मंसूबे नाकाम हो गए, पुलिस द्वारा स्वतः संज्ञान में लेकर की गई इस प्रकार की त्वरित कार्यवाही की जिले में सर्वत्र सराहना की जा रही हैं।
आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर डालकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले मनोज चतुर्वेदी, प्रेमकुमार गुप्ता और बजरंगी कुमार को पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के निर्देश पर सदर थाने की पुलिस ने स्वतः संज्ञान में लेते हुए उक्त तीनों आरोपियों को मु0अ0सं0 287/19 धारा 295-A,505, भा0द0वि0 व 43/45/66 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने बताया कि सोशल मीडिया अथवा अन्य किसी भी प्रकार से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों तथा उस पर लाइक, कमेंट, अथवा शेयर करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जिले की जनता से ऐसे किसी भी पोस्ट को डालने शेयर व लाइक एवं टिप्पणी करने से पूर्णतया परहेज करने की अपील की है।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में अमन शान्ति को कायम रखने हेतु की गयी इस प्रकार की त्वरित कार्यवाही की अमन पसन्दों के मध्य सर्वत्र सराहना की जा रही है।