Sunday, 26 January 2020 6:43
G.A Siddiqui
सिद्धार्थनगर 26 जनवरी। 71वॉ गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट भवन पर परम्परागत रूप से जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा प्रातः 8ः30 बजे कलेक्ट्रेट भवन पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। ध्वजारोहण के बाद सामूहिक राष्ट्रगान जन-गण-मन का गायन हुआ। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय संकल्प को पढ़ा गया, उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय संकल्प को दोहराया गया। इसके बाद पुलिस के जवानों द्वारा जिलाधिकारी को सलामी दी गयी।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्तागण, मीडिया प्रतिनिधियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
इस कार्यक्रम के पष्चात पुलिस लाइन में आयोजित गणतन्त्र समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण, उ0प्र सरकार जय प्रताप सिंह द्वारा पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करके पुलिस परेड की सलामी ली गयी। इसके बाद मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध जय प्रताप सिंह द्वारा सफेद कबूतर उड़ाये गये। इस अवसर पर मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध जय प्रताप सिंह द्वारा समस्त पुलिस के जवानों को राष्ट्रीय संकल्प दिलाया। मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण, उ0प्र सरकार जय प्रताप सिंह के साथ विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, शोहरतगढ़ अमर सिंह चौधरी उपस्थित रहे। मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा देश आजाद होने के बाद बहुत बड़ा परिवर्तन दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के संविधान की गरिमा और अखण्डता पूरे विश्व में माना जाता है। भारत को पूरे विश्व में मजबूत राष्ट्र के रूप में जाना जाता है। मा0 मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण, उ0प्र सरकार जय प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगो को तथा पुलिस के जवानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि 70 वर्षो पूर्व सविंधान लागू हुआ। हमारे देश में बढ़ती जनसंख्या से परिस्थित बदल गयी है। समाज में भाई-चारा कायम रखते हुए हमें सभी धर्मो का सम्मान करना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन में स्कूल के बच्चों द्वारा गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की गयी।
मुख्यालय स्थित अहमद पब्लिक स्कूल पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मो0जमील सिद्दीकी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद बच्चो ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहां मौजूद अभिभावकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रबंधक समर सादिक सहित समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं सहित बच्चो के अभिभावक उपस्थित रहे।