Sunday, 15 August 2021 5:53
G.A Siddiqui
सिद्धार्थनगर 15 अगस्त । 75वां स्वाधीनता दिवस समारोह परम्परागत एवं सादगी के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूर्वान्ह 8ः00 बजे कलेक्ट्रेट भवन पर जिलाधिकारी दीपक
मीणा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। ध्वजारोहण के पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रगान जन-गण-मन को सभी अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा गायन किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता, अपर उपजिलाधिकारी अनिल कुमार, उपजिलाधिकारी प्रशिक्षु निखिल चक्रवर्ती, उपजिलाधिकारी (न्यायिक) सुदामा वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी रवीन्द्र कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास, अपर जिला सूचना अधिकारी विमलेश कुमार, स्टेनों जिलाधिकारी बलदाऊ जी शर्मा, नाजिर कलेक्ट्रेट गिरीश चन्द्र मिश्र, नायब नाजिर रमाकान्त पाठक, पेशकार जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, जे.ए. रामकेवल, प्रशासनिक अधिकारी शिवपूजन, सूर्यलता श्रीवास्तव, आपदा सहायक/सी0आर0ए0 उमाकान्त मिश्र तथा कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का संचालन नाजिर कलेक्ट्रेट गिरीश चन्द्र मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभागार में उपस्थित समस्त अधिकारियों,कर्मचारियों, अधिवक्तागण, मीडिया प्रतिनिधियों को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश को आजाद कराने वाले अमर शहीदों के प्रति उनके द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि हमारे देश की आजादी जो हम सबको मिली है वह हमारे देश के अमर शहीदों द्वारा देश को आजाद कराने में दी गयी कुर्बानियों का प्रतिफल है। जिलाधिकारी ने बताया कि आज हम 75वां स्वाधीनता दिवस मना रहे है। हमारे देश ने प्रत्येक दिशाओं में अत्यधिक उन्नति की है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे देश में तीन राष्ट्रीय पर्व मनाये जाते है। 15 अगस्त, 26 जनवरी और 02 अक्टूबर। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी लोगों को देश भक्ति के प्रति जागरूक होकर कार्य करना चाहिये। भारत सरकार व प्रदेश सरकार दोनां मिलकर देश को आगे बढ़ाने के लिए विकास कार्य कर रही हैं, हम सब 75वी. स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। सभी जनपदवासियो को एक साथ मिलकर रहना चाहिये। हमारे भारत देश में एक वस्तु कामन है वह है देश की एकता, पहले देश आजाद होने के पूर्व हमारे देशवासियों के अन्दर जज्बा था आज भी हम लोगों को देशभक्ति के प्रति जज्बा होना चाहिये। आज हमारे जिले में कोई बड़ा उद्योग नहीं है और न ही लोगों को रोजगार के अच्छे संसाधन है इसके लिए जिला प्रशासन जनपद के विकास के लिए प्रयासरत है। आज के युग में सभी कर्मचारियों को कम्प्यूटर की जानकारी अति आवश्यक है, सभी कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क होकर आम जनमानस के कार्यो को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करायें। जिलाधिकारी ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आने वाले 15 वर्षो में हमारा भारत देश पूरे विश्व में बड़ी शक्ति बनकर उभरेगा। सभागार में भूपतिजोत की स्वयं सहायता समूह की महिलाऐं उपस्थित थी उन्होने सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता के सम्बन्ध में व जिलाधिकारी द्वारा समय समय पर दिये जाने वाले निर्देशों की प्रशंसा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि समूह की महिलाओं को मधुमक्खी पालन कर स्वावलंबी बने।
सभागार में जिला विद्यालय निरीक्षक के मार्गदर्शन में अमृत महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पायल रस्तोगी, अर्चना रस्तोगी, मोहनी, शादाब, ममता यादव को जिलाधिकारी द्वारा रू0 1000 पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगो को जिलाधिकारी ने स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता ने उपस्थित सभी लोगो को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। देश के विकास के लिए सभी लोगों से सहयोग करने की अपील की गयी। अपर उपजिलाधिकारी अनिल कुमार, उपजिलाधिकारी (न्यायिक) सुदामा वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार/अधिवक्ता रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी, जिला प्राबेशन अधिकारी विनोद राय, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के संबध में देश के अमर शहीदों द्वारा दी गयी कुर्बानियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात जिला सयुंक्त चिकित्सालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा इमरजेसी वार्ड, जनरल वार्ड महिला व पूरूष वार्डो में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया। इसके पश्चात जिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित ब्लड बैंक में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा स्वयं अपना ब्लड डोनेट किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संदीप चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 नीना वर्मा, व अन्य चिकित्सकों की उपस्थिति रही। टीम समर्पण के तत्वाधान में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा सनई तिराहे पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी सनी उपाध्याय व उनकी टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
स्वतन्त्रता दिवस आयोजन के इस अवसर पर ध्वजारोहण विकास भवन में- मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, जनपद न्यायालय-मा0 जनपद न्यायाधीश, पुलिस लाइन-पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु में-कुलपति प्रो0 हरि ़बहादुर श्रीवास्तव, स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर में- प्राचार्य डॉ0 सलिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय- सी.एम.ओ. डा0 संदीप चौधरी, जिला सयुंक्त चिकित्सालय- मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 नीना वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय-अवधेश नारायन मौर्य,, जिला कारागार में-अधीक्षक जिला कारागार, डी0एफ0ओ0 कार्यालय-चन्द्रेश्वर सिंह, समस्त तहसीलों में-उपजिलाधिकारी, विकास खण्डों में-खण्ड विकास अधिकारी, नगर पालिका व नगर पंचायतों/जिला पंचायत में मा0 अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जनपद की समस्त शिक्षण संस्थानों/समस्त कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया।