Sunday, 20 December 2020 7:56
Abdullah Siddiqui
शैलेन्द्र पंडित
सड़क से छः फिट नीचे पेयजलापूर्ति की मुख्य पाईप टूट गयी
बांसी । एक टेलीकॉम कंस्ट्रक्शन कंपनी के लापरवाही से नगर की पेयजलापूर्ति व्यवस्था ठप्प हो गयी है जिससे नगरवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है । नगर के मंगल बाजार तिराहे के पास केबिल डालने के लिए एक टेलीकाम कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोगोंं ने काफी लापरवाही से काम किया जिससे सड़क से छः फिट नीचे पेयजलापूर्ति की मुख्य पाईप टूट गयी । पाईप टूट जाने नगर के दस वार्डो की पेयजलापूर्ति बाधित हो गयी । जानकारी के अनुसार पाईप डालने वाली कंपनी ने नपा से अनापत्ति प्रमाणपत्र तो ले लिया था परंतु सड़क खुदाई की क्षतिपूर्ति नही जमा किया था और न ही पाईप लाईन के लोकेशन की जानकारी लिया था । सभासद चंद्र कुमार अरुन व सभासद रामगोपाल अग्रहरि का कहना है कि बिना क्षतिपूर्ति लिए नपा ने कैसे अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया यह घोर लापरवाही व जांच का विषय है । नपा के जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ा है । नगर निवासी सरदार अजीत सिंह , दिलीप कुमार , राकेश , असलम व महमूद का कहना है कि चौबीस घंटे से पानी नही मिलने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । इस संबंध में ई ओ नपा अरविंद कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि टेलीकाम कंस्ट्रक्शन कंपनी के लापरवाही से पाईप टूट गयी है । जिसे बदलने का काम चल रहा है जल्द ही पेयजलापूर्ति शुरू हो जाएगी ।