Friday, 05 March 2021 6:23
G.A Siddiqui
ज्वाइंट आपरेशन मेंं 50 हजार के इनामी अपराधी को मुठभेड़ के दौरान बांसी पुलिस ने दबोचा
0-35 गंभीर अभियोग हैं पंजीकृत, सुरागरसी से पकडा गया
शैलेन्द्र पंडित
बांसी। एसटीएफ यूनिट गोरखपुरऔर बांसी कोतवाली पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन मेंं बृहस्पति और शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब 02 बजे 50 हजार के इनामी बदमाश संजय उर्फ भेल्लर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।इस दौरान उपनिरीक्षक शशांक कुमार सिंह को बांए बांह मेंं और हेड कांस्टेबल एसटीएफ गोरखपुर यूनिट के नसीरुद्दीन को दांए बांह मे गोली लगी है जबकि अपराधी के पैर मेंं गोली लगी है। वांछित अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने काफी समय से सुरागरसी लगा रखी थी ।मुखबिर से मिली सूचना से बांसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह,उपनिरीक्षक शशांक सिंह, उपनिरीक्षक शेषनाथ यादव, हेड कांस्टेबल रमेश यादव, हे.का प्रभाकर राज सिंह, का.अवनीश कुमार सिंह के साथ निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह,एसटीएफ फील्ड गोरखपुर यूनिट, जीवन त्रिपाठी एसओजी प्रभारी करही से जोगिया बुजुर्ग जाने वाले मार्ग पर पहुंचे जहाँ एक व्यक्ति खडा दिखाई दिया।पुलिस ने रोका लेकिन वो व्यक्ति गाली देते हुए भागने लगा।पीछा करने पर पलट कर फायरिंग कर दिया।जवाबी फायरिंग मेंं उसके बांए पैर मेंं गोली लगी जिससे वो गिर पडा।बांसी कोतवाली मेंं आयोजित प्रेस कांफ्रेंस मेंं एडिशनल एसपी सुरेशचंद्र रावत ने बतलाया कि अभियुक्त शातिर अपराधी है।इसके विरुद्ध सिद्धार्थ नगर थाने मेंं 25 गंभीर धाराओं के साथ जनपद के अन्य थानोंं मेंं मुकदमा दर्ज है।एक सवाल के जवाब मेंं एडमिशनल एसपी सुरेश चंद्र रावत ने कहा कि अपराधी के मोबाइल मेंं नेपाली सिम मिलने की बात पर पुलिस जांच कर रही है।