Monday, 12 June 2017 8:50 pm
Sadique Shaikh
बाड़मेर: राजस्थान में एक बार फिर गोरक्षकों की गुंडागर्दी फिर देखने को मिली. बाड़मेर शहर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 15 पर देर रात कथित गोरक्षकों ने गाय से भरे 5 ट्रकों को रुकवाकर ड्राइवरों के साथ मारपीट की. जैसलमेर से तमिलनाडु ले जाए जा रहे गोवंश से भरे पांच ट्रकों में कथित गौ-रक्षकों ने तोड़फोड़ और आगजनी की.
घटना बीती देर रात सदर थाने के सामने हाइवे पर हुई. सूचना पर सदर और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन भीड़ को संभाल नहीं पाई. भीड़ करीब ढाई घंटे तक ट्रकों में तोड़फोड़ करती रही. गो रक्षकों ने गायों से भरे एक ट्रक में आग भी लगा दी. जो लोग गाय लेकर जा रहे थे, उनके पास गाय खरीदने के लिए गाय को ट्रांसपोर्ट करने के सारे कागजात मौजूद थे. कथित गोरक्षकों ने ट्रकों में तोड़फोड़ भी की. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहूंची. पुलिस यहां 3 घंटे बाद पहुंची.
कथित गौरक्षको ने जिन ट्रक में गाय थी उसी में आग तक लगा दी. भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव किया. करीब ढाई घंटे तक चले उपद्रव से हाइवे पर जाम लग गया, इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई. बेकाबू भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी और भीड़ को खदेड़ा गया.
बाड़मेर डीएसपी ओपी उज्ज्वल भीड़ को शांत करने के लिए वर्दी की कसम खाई और लोगों को विश्वास दिलाया कि वो एक-एक पशु की गिनती करेंगे. अनुमति 50 की है, अगर इससे ज्यादा है तो कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद जाँच में सामने आया कि यह गाय जैसलमेर जिले से जिला प्रशासन और पुलिस की इजाजत के बाद ही लाई जा रहीं थीं. ट्रकों के आगे ऑन गवर्नमेंट ड्यूटी तमिलनाडु सरकार का नोटिस भी लगा हुआ था.
दरअसल कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग जैसलमेर की अनुमति से 50 गायों से भरे पांच ट्रक ग्राम चांधन, लाठी, धोलिया, भादरिया से भरकर मशिलामणी संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग चेडीनाड जिला शिवगंगा तमिलनाडु ले जाए जा रहे थे. इसके लिए पुलिस थाना लाठी, पशुपालन विभाग जैसलमेर के उपनिदेशक डॉ. मुरगेशन ने अनुमति दे रखी थी. पुलिस पांच ट्रकों को पकड़ थाने ले आई, वहीं वाहन चालकों को भी थाने में ही रखा गया है.
ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर बाड़मेर एसपी गगनदीप सिंगला ने सदर थानाधिकारी जयराम सहित सात जनों को लाइन हाज़िर किया हैं. शराब के नशे में वहां पहुंचे और इसकी भनक जब लोगो को लगी तो उन्होंने एसपी से इसकी शिकायत कर डाली.
बाड़मेर एसपी गगनदीप सिंगला ने लापरवाही बरतने पर सीआई जयराम , सदर थाने के द्वितीय अधिकारी सब इंस्पेक्टर ध्रुवप्रसाद समेत सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया हैं. और इस प्रकरण में राजमार्ग जाम करने, राजकार्य में बाधा पहुँचाने, आगजनी कारित करने के मामले में पन्द्रह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया हैं.