Friday, 16 June 2017 2.25 PM
admin
अमरोहा। शहर के मोहल्ला दानिशमंदान की नई बस्ती में छोटी सी बात को लेकर दो समुदायों में बवाल हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। पथराव में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंच गए और एकत्र भीड़ को खदेड़ कर हालातों को काबू में किया। संघर्ष करीब छह लोग घायल हो गए।
अमरोहा शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दानिशमंदान में रात करीब साढ़े नौ बजे एक समुदाय का बच्चा पास ही कि चाय की दुकान से दूध लेने गया था। वहां उसका हाथ दुकान पर रखे बर्तन को छू गया। इससे नाराज दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति ने बच्चे की पिटाई कर दी।
बच्चा रोता हुआ अपने घर पहुंचा और परिजनों को मामले की जानकारी दी। बस इसी बात इसको लेकर दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते जमकर पथराव शुरू हो गया, जिससे आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। कई लोगों ने छतों पर चढ़कर पथराव किया।
पथराव को देख घरों में बैठी महिलाओं की चीख निकल गई। बवाल होता देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अफसर मौके की ओर दौड़ पड़े। कोतवाली के पुलिस के अलावा कई थानों का फोर्स, 100 डायल पुलिस टीमों के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा मोके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर हंगामा कर रहे लोगों पर लाठी फटकार कर खदेड़ दिया। बवाल में घायल हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। इस मामले में 6 बवालियों को हिरासत में ले लिया है।