Monday, 30 October 2017 08:40 PM
admin
बढनी,सिद्धार्थनगर। भारत सरकार ने कस्टम विभाग को इन्डो नेपाल बार्डर के बढनी कस्टम को ईआईडी सिस्टम (इलेक्टि्नक डाटा इंटर चेन्ज फारेन टे्ड सर्विस)सिस्टम से जोडने की मंजूरी दे दी है। उक्त सिस्टम के लग जाने से एक्सपोर्ट - इम्पोर्ट के कार्य मे आन लाईन पारदर्शिता एवं सुलभ कार्य संचालन मे आसानी होगी। सिस्टम पन्द्रह दिनो मे कार्य करना शुरु कर देगा। उक्त आन लाईन बढनी आफिस उ०प्रदेश व उत्तराखंड का पहला आफिस होने गौरव प्राप्त करने जा रहा है। आनलाइन होने से व्यापारी अब कस्टम शुल्क कही से भी जमा कर सकेंगे।
उक्त जानकारी कस्टम डिवीजन गोरखपुर के डिप्टी कमिश्नर राकेश श्रीवास्तव ने देते हुये कंप्यूटर आपरेट कर दिखाया। इस अवसर पर बढनी कस्टम अधीक्षक राधिका त्रिपाठी, हरिओम सिंह, सुरेन्द्र राम अधीक्षक, एवं निरीक्षक गण डा०सत्यपाल यादव, अर्चना यादव, अमित सक्सेना आदि मौजूद रहे।