Saturday, 22 December 2018 03:45 pm
चौधरी अदनान
अमेठी, जिलाधिकारी श्रीमती शकुंतला गौतम ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के अंतर्गत बिजली विभाग के अधिकारियों तथा बजाज कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत अब तक जनपद के 988 गांव में से 944 गांव तथा 5349 मजरों में से 4969 मजरों को ऊर्जीकृत किया जा चुका है। शेष 44 गांव तथा 381 मजरों में लगभग 90- 95% कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने सौभाग्य योजना के अंतर्गत छूटे हुए गांव /मजरों को शीघ्र ही विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को जनपद को सौभाग्यशाली घोषित करने के लिए ग्राम पंचायतों/ब्लाकों में ग्राम प्रधान सम्मेलन आयोजित कराने के निर्देश दिए जिससे छूटे हुए गांवों में कनेक्शन संबंधित/विद्युतीकरण का कार्य कराया जा सके। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों सहित जनपद के नागरिकों से अपील किया कि यदि कोई गांव/मजरे में अभी तक विद्युतीकरण तथा कनेक्शन संबंधी समस्या हो तो वे अधीक्षण अभियंता के मोबाइल नंबर-8004915109 तथा कंट्रोल रूम नंबर-9415099142 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, इसके अलावा अधिशासी अभियंता गौरीगंज के मोबाइल नंबर-9415901584, अधिशासी अभियंता अमेठी के मोबाइल नंबर-8005189629, अधिशासी अभियंता जगदीशपुर के मोबाइल नंबर-9415099138 तथा अधिशासी अभियंता तिलोई के मोबाइल नंबर-9415099137 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
बैठक के दौरान परियोजना निदेशक साहित्य प्रकाश मिश्र, अधीक्षण अभियंता पीके ओझा, समस्त अधिशासी अभियंता, समस्त एसडीओ, समस्त जेई तथा बजाज कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे।
(राकेश मौर्य)