Friday, 14 December 2018 9:26
G.A Siddiqui
अरसद खान
सिद्धार्थनगर । बुद्धभूमि सिद्धार्थनगर का नाम सफलता के पायदान में एक और सीढ़ी ऊपर आ गया। अपनी प्रतिभा बिखेरने में जनपद के युवाओं ने सिद्धार्थनगर का नाम देश ही नही विदेशों तक फैलाया है।आज भी बुद्धभूमि के बर्चस्व और प्रतिभा की महक विदेशों तक महसूस की जा सकती है। बुद्धभूमि के प्रतिभावान देश और विदेश में उच्च पदों पर आसीन होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इसी कड़ी में बुद्धभूमि के एक युवा ने एक ऐसा यंत्र तैयार किया है, जो भूकम्प आने के पहले ही आपको सूचना देगा। लखनऊ लालबाग के अमीरुद्दौला इंटर कालेज के ग्यारहवीं में अध्ययन रत्न छात्र मोहम्मद साकिब कय्यूम ने भूकम्प आने के पहले संकेत होने की सूचना देने का यंत्र ईजाद कर बुद्धभूमि को गौरवान्वित कर दिया। मोहम्मद साकिब कय्यूम जनपद सिद्धार्थनगर के सेमरा निवासी हैं, और अपनी शिक्षा लखनऊ में रहकर पूरी कर रहे हैं। इनका प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भी हो चयन हुआ है। इन्होंने भूकम्प आने के आधे घण्टे पहले ही सूचना देने वाला अलार्म का ईजाद किया है, जो आधे घण्टे पहले ही भूकम्प की सूचना देकर आगाह करेगा।