Tuesday, 31 October 2017 5:45 pm
admin
उन्नाव. नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी ने नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अध्यक्षों के नामों की घोषणा करके बाजी मार ली। आज घोषित किए गए नामों में तीन नगर पंचायत अध्यक्षों के नाम की घोषणा नहीं की गई है। जिसमें हैदराबाद, औरास व भगवंतनगर शामिल है। 15 में से घोषित किए गए 12 नगर पंचायतों में दो प्रत्याशी मुस्लिम है। जिन्हें सामान्य सीट से भी खड़ा किया गया है। स्थानीय समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के जिला अध्यक्ष अनवार अहमद ने पार्टी प्रत्याशी के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी ने ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जो विगत तीन वर्षों से पार्टी में रहकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही 3 बची सीटों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर दी जाएगी। नगर पालिका उन्नाव उषा कटियार को दिया गया टिकट इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी की गई सूची का वितरण किया गया। पार्टी महा जिला महासचिव राजेश कुमार यादव ने बताया कि नगर पालिका परिषद उन्नाव की सीट पर उषा कटियार पत्नी सुरेश बाबू कटिहार को टिकट दिया गया है।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि बांगरमऊ नगर पालिका परिषद से शहंशाह अहमद खान पुत्र अहमद खान मोहल्ला तलैया मुन्नू मियां, सरोज शुक्ला पत्नी नवल किशोर शुक्ला निवासी आनंद नगर को नगर पालिका परिषद गंगा घाट का प्रत्याशी घोषित किया गया है।
15 में 12 नगर पंचायत प्रत्याशियों की घोषणा
इस मौके पर 12 नगर पंचायतों के प्रत्याशियों की भी घोषणा की गई। जिसमें अब्दुल रहीस खान उर्फ़ मुन्ना पुत्र अब्दुल गनी खान निवासी कुरसठ को नगर पंचायत कुरसठ, मंजू पत्नी महेश कुमार निवासी फिरोज नगर फतेहपुर 84 को नगर पंचायत फतेहपुर 84 का प्रत्याशी बनाया गया है। इसी प्रकार मोहम्मद अनवर सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद खालिद सिद्दीकी निवासी किदवई नगर मोहान को नगर पंचायत मोहन की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि नईमुद्दीन पुत्र बदरुद्दीन निवासी मोहल्ला शांति नगर रसूलाबाद को नगर पंचायत रसूलाबाद, अजय कुमार पटेल पुत्र सुरेंद्र सिंह पटेल निवासी कस्बा पोस्ट बीघापुर को नगर पंचायत बीघापुर, इमरान अहमद पुत्र शमशाद अहमद निवासी इंदिरा नगर न्योतनी को नगर पंचायत ने न्योतनी, योगेंद्र कुमार पुत्र तुलसी राम निवासी नेवादा ऊगू को नगर पंचायत ऊगू, रामबालक पुत्र श्याम लाल निवासी पछियावा नवाबगंज को नगर पंचायत नवाबगंज का प्रत्याशी बनाया गया है।
जबकि इकबाल हसन अंसारी पुत्र अमीर हसन अंसारी निवासी गुरथनिया दक्षिणी अंसार मैदान गंज मुरादाबाद बांगरमऊ कॉल नगर पंचायत गंज मुरादाबाद का टिकट दिया गया है। सबीहा खान पत्नी मोहम्मद मुनीर अहमद निवासी मझखोरिया मौरावां को नगर पंचायत मौरावां का टिकट दिया गया है। इसी प्रकार नसीम अहमद पुत्र अहमद हुसैन निवासी सय्यद बाडा सफीपुर को नगर पंचायत सफीपुर और मोहसिन खान उर्फ शिबू पुत्र मोहम्मद नसीम खान निवासी पुरवा को नगर पंचायत पुरवा का टिकट दिया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान पूजा कटियार आलोक निगम सहित अन्य लोग मौजूद थे।