Sunday, 03 October 2021 9:21
G.A Siddiqui
लखीमपुर खीरी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बनबीरपुर पहुंचने से पहले ही तिकुनिया में हुआ बड़ा बवाल,केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के कार्यक्रम का विरोध कर रहे सड़क के किनारे खड़े किसानों पर राज्यमंत्री अजय मिश्रा के लड़के ने आंदोलन कर रहे किसानों को अपनी गाड़ी से कुचल दिया जिसमें 6 किसानों के मरने की खबर आ रही है और कई किसान घायल बताये जा रहै है।
उक्त घटना के बाद से इलाके में हिंसा शुरु हो गई और कई वाहनों में आग लगा दी गई। इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है.
बताया जा रहा है कि रविवार को जिले में कई योजनाओं का शिलान्यास करने आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को शिलान्यास के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव तिकुनिया थाना क्षेत्र बनवीर पुर एक कार्यक्रम में शामिल होने जाना था. तिकुनिया में सुबह से ही हजारों की संख्या में किसान काले झंडे लिए कृषि कानून का विरोध करने के लिए एकत्र हुए थे।
उक्त घटना के बाद किसान नेता राकेश टिकैत सिंधु बॉर्डर से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए है। फिलहाल स्थिति बहुत ही तनावपूर्ण है।