Friday, 15 March 2024 6:08
G.A SiddiquiG
इन्सफलाइटिस मछर और माफिया के आतंक से मुक्त हुआ यूपी - योगी आदित्य नाथ
------------------------------
ज़ाकिर खान
सिद्धार्थनगर | अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम जनपद सिद्धार्थनगर भ्रमण के तहत जेल के सामने बीएसए ग्राउंड मे पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ।
पंडाल मे मौजूद लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सूबे मे और खास कर पूर्वांचल के जनपद इन्सफलाइटिस , मछर और माफिया के आतंक से हांफ रहा था । जो अब मुक्त है और पूरी तरह से दोनो को समाप्त किया जा चुका है ।
उन्होंने आगे कहा कि पिछड़े और आकाक्षा जनपदो मे शुमार सिद्धार्थनगर को विकसित जनपदो मे लाना कठिन कार्य था । जो अब विकसित जनपद मे उभर कर खड़ा है ।जिले मे रोजगार और साधन नही थे आकांक्ष जनपदो मे शुमार हुआ करता था । इन्सफलाइटिस और माफिया से मुक्त हुआ है । इसमे सारा योगदान पीएम मोदी का है ।
उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का भी समीक्षा किया गया । उन्होंने कहा कि जिन गावो मे स्वक्छ जल कि व्यवस्था नही थी उन गावो मे पीएम मोदी के कल्याणकारी योजना जल जीवन मिशन के तहत आज हर घर नल टोटी और स्वक्छ जल कि व्यवस्था हो रहा है । इसलिए आप सभी एक बार फिर से मोदी सरकार बनाये । मोदी सरकार तब बनेगा जब आप के बीच हर पल कदम से कदम मिलाकर चलने वाले लोक प्रिय सासद जगदम्बिका पाल को भारी मतों से जिता कर दिल्ली भेंजे । आगे उन्होंने कहा की जनपद सिद्धर्थनगर मे 551 परियोजनाओं का लगभग 19 करोड़ की सौगात सिद्धार्थनगर को होली के पहले मिलना सौभाग्य की बात है ।
उन्होंने सपा ,बसपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा पूर्व की सरकारों मे सूबे की जनमानस माफिया और मछरों के लपेटे मे था । जो अब नही है । गरीब को फ्री राशन , 5 लाख की स्वाशथ्य बीमा योजना पीएम किसान सम्मान निधि के साथ साथ कई दर्जन जनकल्याण कारी योणनाये सपा ,बसपा ,कांग्रेस दे पाते क्या । उन्होंने आगे कहा कि जब यह लोग आप की सम्मान और धर्मिक आस्था का सम्मान नही करते तो इन्हे अपने सिर् पर ढोना
ठीक नही है ।
सासद पाल के पक्ष मे जोरदार अपील करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षो से लगातार देख रहा हूँ की लोकप्रिय सांसद पाल सिद्धार्थनगर के आवाम के लिए किसी वरदान से भी कम नही है । ऐसा सांसद मिलना मुश्किल होगा ।
हमारा संकल्प भारत विकसित हो ।
2024 मे एक बार भी मोदी को तीसरे कार्यकाल का अवसर दे। जिससे तीसरी अर्थ व्यवस्था बन सके । एक बर फिर मोदी सरकार की जरूरत है । फिर एक बार मोदी सरकार ।