Monday, 11 December 2017 9:29
G.A Siddiqui
मालदा: राजस्थान में मारे गये कालियाचक के सैयदपुर गांव के श्रमिक मोहम्मद अफराजुल के घर शनिवार को भी नेताओं और मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. इससे पूर्व शुक्रवार शाम अफराजुल का शव उनके गांव पहुंचा और उसी रात उन्हें दफना दिया गया. शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री के निर्देश पर तृणमूल सांसद सौगत राय, सुदीप बनर्जी, डॉ काकोली घोष दस्तीदार, मंत्री फिरहाद हाकिम एवं मंत्री शुभेंदु अधिकारी एवं अन्य पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. मंत्री शुभेंदू अधिकारी ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से मृत अफराजुल के परिवार को दो लाख रुपये की मदद की गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से भी परिवार को तीन लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गयी है. इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जायेगी. जबतक नौकरी नहीं मिलती है तबतक अफराजुल की पत्नी गुलबहार बीबी को विधवा भत्ता दिया जायेगा. घटना को लेकर शनिवार को जिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से मालदा शहर में धिक्कार रैली निकाली गयी.
शनिवार को मृत मोहम्मद अफराजुल के परिवार से मिलने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, सोमेन मित्र सहित कांग्रेस के विधायकगण पहुंचे. कांग्रेस की ओर से अधीर चौधरी ने उग्र धर्मान्धता का विरोध करते हुए घटना की निंदा की. उन्होंने हमेशा उनके साथ खड़े रहने का परिवारवालों को आश्वासन दिया।