Friday, 15 December 2017 4:23
G.A Siddiqui
नागपुर (प्रेट्र)। महाराष्ट्र में अब तक 60,000 से ज्यादा शेल कंपनियों को बंद कर दिया गया है। राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने महाराष्ट्र राज्य विधानसभा में एक लिखित जवाब में ये बातें कही हैं। इसमें उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने कंपनी रजिस्ट्रार की एक सूची जारी की है जिसमें तहत राज्य के 60,105 कंपनी को बंद कर दिया गया है। देसाई ने कहा, कंपनी एक्ट 2013 की धारा 248 (5) के तहत ऐसा किया गया है।
मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 12 सितंबर और 13 अक्टूबर को जिला कलेक्टरों को जारी किये गए एक पत्र में कहा गया है कि जब तक अगला आदेश जारी ना किया जाए तब तक इन प्रॉपर्टी को ना ही बेचा जाए और ना ही स्थानांतरित किया जाए। मंत्री ने अपने लिखित जवाब में कहा है कि संभाग आयुक्तों को इससे संबंधित अन्य आवश्यक सूचना भी जारी किये गए है।