Wednesday, 08 January 2020 2.26pm
Nawaz Shearwani
गोरखपुर में भी हड़ताल पर बैंककर्मी,करोड़ों का कारोबार प्रभावित गोरखपुर । सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। सभी बैंकों के कर्मचारियों ने बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक, जुबली शाखा, बैंक रोड पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और सभा में सरकार की नीतियों को श्रमिक विरोधी करार देते हुए उसका विरोध किया। अखिल भारतीय स्तर पर हुई इस हड़ताल के जरिये कथित बैंकिंग सुधारों व बैंकों के अवांछित विलय का विरोध, कामगारों के राष्ट्रीय सम्मेलन के मांग पत्र का समर्थन, वेतन वृद्धि व कर्मचारियों की पर्याप्त संख्या में भर्ती किए जाने की मांग बैंक कर्मी कर रहे हैं। सभा की अध्यक्षता यूनाइटेड फोरम के अध्यक्ष केके तिवारी ने की। सभी बैंकों की यूनियनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। केके तिवारी ने बताया कि बैंकों के बंद होने से शाम तक तकरीबन दो सौ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने की आशंका है। ज्यादातर एटीएम चल रहे हैं। अभी धन निकासी की समस्या नहीं आई है, लेकिन शाम तक एटीएम खाली हो सकता है।