Friday, 15 December 2017 4:27
G.A Siddiqui
मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पर शिवाजी की प्रतिमा लगाने को लेकर शिवसेना सांसद और मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर बुधवार को आपस में भिड़ गए. बताया जाता है कि जिस समय ये बहस हो रही थी उस समय रेल राज्य मंत्री वहां पर मौजूद थे. रेल राज्यमंत्री की उपस्थित में बुधवार को एक बैठक हो रही थी. इसी बैठक के दौरान शिवाजी महाराज के स्मारक को लेकर भी विचार किया जाएने लगा. बताया जाता है कि जीएम ने जैसे ही कहा कि प्लेटफार्म 18 के सामने शिवाजी की प्रतिमा को लगाने का फैसला किया गया है, वैसे ही मीटिंग का माहौल ही बदल गया और शिवसेना सांसद अरविंद सावंत भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया.
शिवसेना सांसद ने दी चेतावनी,
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने हंगामा करते हुए कहा कि रेलवे के अधिकारियों ने अगर शिवाजी महाराज की प्रतिमा को प्लेटफॉर्म 18 में लगाने का प्रयास किया तो यह शिवाजी महाराज का अपमान होगा और ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बात बढ़ती देख राज्य मंत्री गोहई को सामने आना पड़ा और उन्होंने मामला शांत कराया।