Tuesday, 01 November 2016 5:15 pm
admin
G.A Siddiqui
हैदराबाद। मीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सिमी के आठ आतंकियो के एनकाउन्टर पर अपना ब्यान देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के जेल से सिमी के आठ आतंकी जो जेल तोड कर भागे और जेल से 10 किमी. की दूरी पर मात्र दस घण्टे में मिलना और उनका एनकाउन्टर होना वो भी एैसी हालत में कि आठो आतंकी सूज बेल्ट जीन्स में होना कही न कही एक सवाल खड़ा करता है। उन्होने कहा कि जब कोई भी अन्डर ट्रायल होता है तो न वो घड़ी पहन सकता है न शूज और न ही बेल्ट पहन सकता है। ये बडे़ ताज्जूब की बात है कि इतने कपड़े पहन कर ये लोग भागने मे कामयाब हो गये। श्री ओवैसी ने कहा कि मक्का मस्जिद, अजमेर, मोडासा समझौता और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी जो जान से मारने की साजिश रची गई थी इन सब का ताल्लूक मध्य प्रदेश के मलवा मासिक से है तो ये चीजे ऐसी है, इसके तह तक जाने की जरूरत है। उन्होन कहा कि कड़ी सुरक्षा के बावजूद अगर आतंकी जेल से भागने में कामयाब हो गये इसके लिए जरूरी है की सुप्रीम कोर्ट इसकी जॉच करे और मध्य प्रदेश सरकार खुद जाके सुप्रीम कोर्ट से कहे की इसकी जॉच किया जाय। श्री ओवैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश का होम मिनीस्टर जब ये कहे कि आतंकियो के पास चम्चे थे असलहा नही था तो एटीएस से मुकाबला कैसे कर सकते थे अगर एटीएस चाहती तो उन लोगो को गिरफ्तार कर सकती थी और कोर्ट में पेस कर सख्त से सख्त सजा दिलवा सकती थी।