Wednesday, 10 January 2018 4:40 pm
Sadique Shaikh
नई दिल्ली:शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के प्रमुख वसीम रिजवी के उस बयान जिसमें उन्होंने ‘मदरसों में आतंकी शिक्षा’ दिए जाने की बात कही थी पर असाउद्दीन ओवैसी में नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अगर उनके पास मदरसों में आतंकी शिक्षा दिए जाने की सूचना है तो वह इसकी जानकारी गृह मंत्री को क्यों नहीं दे रहे हैं?
ओवैसी का बयान रिजवी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि यहां के कई मदरसा डॉक्टर, इंजीनियर बनाने के बजाए आतंकी बनाते हैं। उन्होंने कहा कि कितने मदरसाओं ने इंजीनियर, डॉक्टर और आईएएस बनाए हैं। हां, कुछ मदरसों ने आतंकी जरूर बनाया है।
रिजवी का यह बयान जैसे ही सामने आया, इस पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। उनकी आलोचना होने लगी। असाउद्दीन औवैसी से जब रिजवी के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो वह भड़क गए। उन्होंने रिजवी को सबसे बड़ा जोकर बताते हुए कहा कि वह अवसरवादी इंसान हैं। उन्होंने आरएसएस को अपना जमीर बेच दिया है। ओवैसी ने आगे कहा कि मैं रिजवी को चुनौती देता हूं कि वे एक भी शिया, सुन्नी या मदरसा दिखा दें, जहां ऐसी शिक्षा दी जाती है। और अगर ऐसा सबूत है, तो वे गृह मंत्री को दिखाएं।
शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने पीएम के साथ सीएम को भेजी है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि मदरसों में शिक्षा का स्तर सबसे निचली सतह पर है और इस वजह से कट्टरपंथ की तरफ बच्चे बढ़ रहे हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि सरकार मदरसों में सामान्य शिक्षा की नीति बनाए।